
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-बडली गांव में कृषि कुआं ढ़हा,किसान परिवार के लिए आफ़त की बारीश, फसलें हुईं नष्ट।
साण्डेराव- सुमेरपुर उपखंड मुख्यालय के धणा ग्राम पंचायत अधिनस्थ बड़ली गांव में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते एक काश्तकार के कृषि कुआं आज दोपहर में अचानक ढह गया,गनिमत रहीं की किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धणा ग्राम पंचायत के अधिनस्थ बड़ली गांव निवासी कानसिंह,लाबुसिंह, छत्रसिंह व जोधसिंह की आजीविका का एक मात्र साधन कृषि कुआं ही हैं जो पिछले तीन दिनों से हो रही कभी तेज व कभी रिमझिम बरसात के चलते जमीन में आईं नमी के कारण आज दोपहर में तेज़ धमाके के साथ पानी की मोटर,पाइप लाइन, विद्युत कनेक्शन सहित कृषि संबंधित सामग्री कुएं में समाहित हो गई।
गनिमत रहीं की कुआं ढ़ह जाने के वक्त महिपाल सिंह कुछ दूर खड़ा था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कृषि कुएं के अचानक ढह जाने से इस किसान परिवार के आजीविका चलाने को लेकर संकट के बादल मंडराने लगे हैं,
वहीं क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से खरीब की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो जाने से काश्तकार काफी चिंतित नजर आ रहे हैं।