
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-बाबा रामदेवरा यात्रियों के लिए भंडारे में पहुंचे जातरु कर रहे हैं आरती, छात्र-छात्राओं द्वारा भजन कीर्तन कर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।
साण्डेराव- फोरलेन हाइवे सहित जगह-जगह पर लगे बाबा रामदेवरा जा रहे जातरुओ की सेवा में लगे भंडारों में आज शनि अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ देखने को मिली, किसी भंडारे में पैदल यात्रा कर रहे जातरुओ की और से बाबा रामदेव की पुजा अर्चना व आरती की जा रही थी तो किसी भंडारे में स्कूलों के छात्र-छात्राएं भजन कीर्तन करते हुए भोजन प्रसाद का आंनद लेते नजर आ रहे थे।
साण्डेराव फोरलेन हाइवे बाईपास पर त्रिपाल सिंह राणावत परिवार बागड़ी की और से बाबा रामदेवरा जा रहें जातरुओ की सेवा में लगे भंडारे में आज तड़के शनि अमावस्या को पहुंचे बड़ी संख्या में पैदल यात्रियों ने भंडारे में पहुंच पहले बाबा रामदेवजी की प्रतिमा के समक्ष विशेष पूजा-अर्चना कर आरती के बाद प्रसाद ग्रहण किया वहीं साण्डेराव बस स्टैंड पर स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में रामदेव सेवा समिति के रामलाल कुमावत की और से चल रहे भंडारे में आदर्श विद्या मंदिर सहित विद्यालयों के विधार्थियों ने बाबा रामदेव के भजन कीर्तन करते हुए भोजन प्रसाद का आंनद उठाया।



सिंदरू गुरुद्वारे के पास बम्बई से द्वारकाधीश देवासी समाज नवयुवक मंडल की और से संचालित भंडारे में महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।


