
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-राजस्थान के सांचौर में श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हुआ। राजपूत कोटड़ी आकोली में आयोजित इस शिविर में आसपास के क्षेत्रों सहित विभिन्न स्थानों से 85 से अधिक स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।
शिविर प्रमुख अर्जुन सिंह देलदरी ने बताया कि संघ की कार्यप्रणाली सामूहिक संस्कारमयी कर्म प्रणाली पर आधारित है। सभी गतिविधियां सामूहिक रूप से की जाती हैं। प्रांत प्रमुख ईश्वर सिंह चौरा के अनुसार, स्वयंसेवकों को संस्कारवान बनाने के लिए रोजाना विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। इनमें जागरण, प्रार्थना, योग, खेलकूद, अल्पाहार, चर्चा, शाखा पर चर्चा, बौद्धिक सत्र और विनोद सभा शामिल थीं।
शिविर के दौरान सती माताजी मंदिर परिसर में दो दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में महेंद्र सिंह चितलवाना, कल्याण सिंह बावरला, हिंदू सिंह दूठवा समेत कई गणमान्य लोगों ने आहुतियां दीं। समापन समारोह में देवी सिंह, छोटूसिंह, विरसिंह सहित समाज के अन्य प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे। विदाई समारोह में स्वयंसेवकों के भाल पर तिलक लगाकर उन्हें विदा किया गया।