
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर में पिछले 15 दिनों से चल रहा किसानों का आंदोलन बुधवार को समाप्त हो गया। कलेक्टर प्रदीप गावड़े और विधायक जीवाराम चौधरी से वार्ता के बाद किसानों ने धरना स्थगित कर दिया।
प्रशासन ने 15 दिनों के भीतर किसानों के खातों में आदान अनुदान की लंबित राशि जमा करने का आश्वासन दिया है। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्लेम की राशि भी दी जाएगी। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष छोगाराम चौधरी ने कहा कि समय सीमा में राशि नहीं मिलने पर आंदोलन फिर शुरू किया जाएगा।
किसान पिछले 15 दिनों से एडीएम कार्यालय के सामने धरना दे रहे थे। पिछले पांच दिनों से उन्होंने भूख हड़ताल भी शुरू कर दी थी। धरना स्थल पर सैकड़ों किसान मौजूद रहे। किसानों की मांग थी कि खरीफ फसल का आदान अनुदान और फसल बीमा योजना का क्लेम समय पर मिले।
कलेक्टर ने निर्धारित समय में किसानों को उनका हक देने का भरोसा दिलाया। विधायक जीवाराम चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों की समस्या को गंभीरता से ले रही है। आंदोलन स्थगित होने से किसानों में राहत है। लेकिन सभी की नजरें अगले 15 दिनों पर टिकी हैं।


