
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर। राजस्थान के सांचौर में जिला दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन लगातार जारी है। बुधवार को धरने का 165वां दिन था। पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में और संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट भीमाराम चौधरी की मौजूदगी में प्रदर्शन हुआ।
वार्ड नंबर 25 के निवासियों और संघर्ष समिति के सदस्यों ने एडीएम दौलतराम चौधरी को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने सांचौर को जिला घोषित किया था। यहां कलेक्टर सहित प्रशासनिक अमला भी तैनात हो गया था। लेकिन भाजपा सरकार ने यह दर्जा समाप्त कर दिया।
पूर्व राज्यमंत्री बिश्नोई ने बताया कि सरकार के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। एडवोकेट चौधरी ने कहा कि रानीवाड़ा और बागोड़ा के लोग जालोर जाने के बजाय सांचौर एडीएम कार्यालय में अपना काम करवा रहे हैं।
आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि पांच महीने से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर सरकार ने मांग नहीं मानी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरने का संचालन सेवानिवृत्त अध्यापक केशाराम मेहरा ने किया। स्मृति वन कमेटी के अध्यक्ष अमराराम माली और एडवोकेट नरेंद्र डांगरा समेत कई लोग मौजूद रहे।