
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर के कूड़ा गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। खेत में आकाशीय बिजली गिरने से चार भैंसों की मौत हो गई।घटना सांकलाराम पुत्र रतना राम देवासी के खेत में हुई। उनकी तीन भैंसें और वचना राम की एक भैंस नीम के पेड़ के नीचे बैठी थीं। बिजली गिरने से सभी भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। बिजली गिरने की तेज आवाज से पूरे गांव में दहशत फैल गई।
मृत भैंसें इन परिवारों की आजीविका का मुख्य स्रोत थीं। दूध बेचकर घर का खर्च चलता था। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासक महादेवाराम, रमेश देसाई, वरदाराम देवासी और किशन देवासी सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। परिवार के सदस्य शोक में डूबे हैं। एक महिला सदस्य तो घटना देखकर बेहोश हो गई, जिसे ग्रामीणों ने संभाला।
ग्रामीणों ने प्रशासन से पंचनामा और नुकसान का आकलन जल्द पूरा करने की मांग की है। राजस्व और पशुपालन विभाग की टीमें स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचेंगी।


