
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर | सांचौर पुलिस ने नकली सीमेंट बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए 13 नकली कट्टे जब्त किए। साथ ही बेचने वाले व्यक्ति – के विरुद्ध कॉपीराइट एक्ट में केस – दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि – गुरुवार को जेके सीमेंट कंपनी के – प्रतिनिधि ललित सिंह ने दिल्ली के महरौली थाने में शिकायत देकर बताया कि सांचौर की श्री गणेश सीमेंट एजेंसी पर जेके व्हाइट सीमेंट के नाम से नकली माल बेचा जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने एजेंसी पर दबिश दी। तलाशी में 13 नकली कट्टे मिले, जिन्हें सबूत के तौर पर जब्त कर लिया। साथ ही दुकान संचालक सुरावा निवासी रमेश पुरी के विरुद्ध कॉपीराइट एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु की।


