
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 5 अगस्त को प्रस्तावित महापड़ाव को लेकर क्षेत्र में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। किसानों की समस्याओं को लेकर गांव-गांव जनसंपर्क, बैठकों और संगठनों का गठन किया जा रहा है।
मोर्चा के जिला अध्यक्ष ईशराराम बिश्नोई ने बताया कि गठित कमेटियों की ओर से गांव-ढाणी पहुंचकर पीले चावल बांटे जा रहे हैं और किसानों को महापड़ाव में भाग लेने का न्यौता दिया जा रहा है। सूंटाकोई गांव में तुलसीपुरी महाराज की मौजूदगी में बैठक का संचालन ईशराराम बिश्नोई, विरद सिंह चौहान और धीमाराम खिलेरी की देखरेख में हुआ। बैठक में किसानों ने एक सुर में सरकार और
प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। नेताओं ने कहा कि अन्नदाता कहलाने वाला किसान आज सड़कों पर उतरने को मजबूर है और यह स्थिति किसी भी लोकतांत्रिक सरकार के लिए शुभसंकेत नहीं है। किसानों ने बताया कि बीमा क्लेम, आदान अनुदान, सिंचाई व्यवस्था, बिजली और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं में भारी लापरवाही हो रही है। वर्ष 2022 में फसलों को हुए नुकसान पर राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत लगभग 150 करोड़ की राशि आज भी किसानों तक नहीं पहुंची है। चितलवाना तहसील की लापरवाही के चलते पोर्टल खुलने और गिरदावरी प्रदर्शित होने के बावजूद सूचियां नहीं बनाई जा रही हैं, जिससे किसान आक्रोशित हैं। वहीं, रिलायंस जैसी निजी कंपनियों द्वारा बीमा क्लेम पर कुंडली मारने और किसानों के साथ अन्याय करने के आरोप भी बैठक में लगे।
बैठक में जल जीवन मिशन के तहत गांवों में अधूरी पाइपलाइन, टूटी हुई लाइनें और नर्मदा विभाग की लापरवाहियों पर भी गहरी नाराजगी जताई गई। ग्राम इकाई सूंटाकोई की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया। संरक्षक चेनाराम बैरा, अध्यक्ष जेरूपाराम चोटिया, सचिव प्रभु राम कुड़कुडिया, कोषाध्यक्ष बाबूराम कंकड़ावा, उपाध्यक्ष पूनमाराम मेघवाल, भोमाराम दूधवाल, मोतीराम बांता तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मांगीलाल नाई, नरसिंह दास, बाबूराम कुड़कुडिया, नथाराम मेघवाल, किशनाराम देवासी, किशनाराम जाजड़ा, चेनाराम भील और चेतनराम नांगल को चुना।


