
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर में जिला बहाली की मांग को लेकर संघर्ष समिति का धरना सोमवार को 205वें दिन भी जारी रहा। पंचायत समिति सरनाऊ सहित आसपास के गांवों से आए सैकड़ों ग्रामीणों ने धरने में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने एडीएम दौलतराम चौधरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा।
पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि जब सांचौर जिला था, तब स्थानीय लोगों के प्रशासनिक कार्य सरलता से निपट जाते थे। अब छोटी-छोटी फाइलों और प्रमाणपत्रों के लिए लोगों को दूरदराज के कार्यालयों का रुख करना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है।
संघर्ष समिति के संयोजक भीमाराम चौधरी और तेजाराम बिश्नोई ने कहा कि सरकार ने रानीवाड़ा और बागोड़ा क्षेत्रों की दूरी के आधार पर सांचौर को जिला सूची से हटाया, लेकिन इन क्षेत्रों के लोग आज भी सांचौर स्थित एडीएम कार्यालय में अपने कार्य करवाने आते हैं।
सरनाऊ के पीराराम देवासी सहित अन्य ग्रामीण नेताओं ने कहा कि सांचौर सभी प्रशासनिक मापदंडों पर खरा उतरता है। पिछली सरकार ने इसे जिला घोषित किया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने राजनीतिक दबाव में आकर इसे निरस्त कर दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि सांचौर जिला बनाए जाने योग्य नहीं था, तो फिर यहां एडीएम कार्यालय दोबारा क्यों खोला गया? धरने में तेजाराम बिश्नोई, कानाराम डाभी, खेमाराम पुरोहित, बाबूलाल खींचड़ सहित कई गांवों के ग्रामीण उपस्थित रहे।