रावणा अमृत सिंह
Pali sirohi online
सांचौर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर टीम की बड़ी कार्रवाई… सांचौर शहर में एक ट्रक में भरे अवैध डोडा पोस्त को जब्त करने की सूचना, गुजरात के रास्ते राजस्थान लाया जा रहा था अवैध डोडा पोस्त,NCB को मुखबिर से मिली थी सूचना, उसके बाद से ही ट्रक के पीछे लगी हुई थी NCB की टीम, राजस्थान में प्रवेश करते ही टीम ने ट्रक को रूकवाकर ली तलाशी,ट्रक में से जब्त किया गया भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त,एक आरोपी को भी हिरासत में लेने की सूचना, बाड़मेर निवासी बताया जा रहा है आरोपी खेताराम, फिलहाल NCB की टीम की मौके पर कार्रवाई जारी, कट्टों में भरे अवैध डोडा पोस्त को ऊपर से ढक रखा था त्रिपाल से, करोड़ों रूपये की बताई जा रही अवैध डोडा पोस्त की बाजार कीमत
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान