
PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी में 1 अक्टूबर को यूथ कांग्रेस बाली विधानसभा अध्यक्ष राकेश सवंशा के नेतृत्व में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सादड़ी में होने वाले रक्त दान शिविर का आज पोस्टर विमोचन कराया। और साथ ही यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सवंशा ने अपील की कल ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर रक्तदान करे ताकि जरुरतमंद लोगों की सहायता हो सके ।
इस दौरान प्रदेश सचिव डिंपल जी राठौड़,जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष भेरू सिंह राजपुरोहित, जिला प्रवक्ता प्रमोद पाल सिंह मेघवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद व्यास,नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाडा, हितेश सिरोहिया, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राकेश सवंशा, पार्षद रमेश प्रजापत,वसीम नागौरी,राजाराम सोलंकी,विजय सवंशा,शंकर बावरी,नवीन मीणा,हरीश भाटी, कन्हैया लाल मीणा,प्रकाश लोगेशा,मंडल अध्यक्ष घनेराव रमेश भाटी,हितेश लोहार,महेंद्र मीणा,प्रदीप मीणा,शहबाज़ मुग़ल,कुशल,अल्ताफ़,गुड़िया मेघवाल,बाबू कुरैशी,वसीम पठान,आदि सदस्य मौजूद रहे ।