
PALI SIROHI ONLINE
बाली-सादड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार की रात को चोरों ने चार मंदिरों को निशाना बनाया। चोर मंदिर से चांदी के जेवरात, दानपात्र की नकदी चुराई। घटना की जानकारी बुधवार सुबह तब लगी जब ग्रामीण पूजा के लिए मंदिरों में पहुंचे और ताले टूटे मिले।
जाटों की डोरण निवासी घीसाराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। घीसाराम ने बताया-दुधेश्वर महादेव मंदिर से चोर चांदी के जेवरात और दानपात्र की नकदी चुरा ले गए। वहीं, पास ही स्थित कालिका माताजी मंदिर से चांदी का छत्र चोरी हो गया।
तीसरी वारदात मालियों की बेराम क्षेत्र के आशापुरा माताजी मंदिर में हुई, जहां से चोरों ने चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ किया। चौथी चोरी सुथारों गुड़ा स्थित आशापुरा माताजी मंदिर में सामने आई। एक ही रात में चार-चार मंदिरों में चोरी की खबर फैलते ही ग्रामीण थाने पहुंचे और गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


