
PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी-कावड़ यात्रा ने किया जलाभिषेक
सादड़ी / देव तुल्य गोड़वाड़ की धन्य धरा सादड़ी के गोकुल वाव से श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को प्रातः 6:00 बजे जन-जन के आराध्य देव महादेव के भक्तों द्वारा कावड़ यात्रा रवाना हुई जिसका गंतव्य स्थल अरावली की पहाड़ियों में स्थित जन-जन के आस्था के प्रत्येक पश्चिमी राजस्थान के अमरनाथ महादेव के नाम से प्रख्यात बाबा परशुराम महादेव का जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना कर अपने परिवार,राष्ट्र एवं समाज के खुशहाली की मंगल कामनाए की गई
आयोजन कमेटी के सदस्य महेंद्र राठौर एवं मोटाराम घंाची ने बताया कि प्रातः 6:00 बजे गोकुलवाव से भेरुनाथ एवं प्रख्यात बावड़ी के जल का पूजन कर पुजारी शंकर महाराज द्वारा विधि विधान से कावड़ियों का तिलक एवं माला पहन कर रवाना किया गया उक्त यात्रा गोकुलवाव, नाईवाडा होते हुए ब्रज का भाटा से आखरीया चौक होते हुए बाबा परशुराम महादेव ढोल ताशा की धुन एवं भजनों के माध्यम से नाचते गाते भक्त बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए अपने गंतव्य स्थल परशुराम महादेव उदावत धाम पर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई
इस दौरान जगह-जगह पर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा,जलपान राजपुरा से आगे बाबा के भक्तों द्वारा शरबत की व्यवस्था एवं फलाहार की उचित व्यवस्था कर भक्तों का मनोबल बढ़ाया गया इस दौरान कावड़ यात्रा में
महेंद्र राठौड़,मोतीलाल बोराणा,
गणेश रिंडर, रमेश प्रजापत,
गोपाल प्रजापत, प्रवीण कवाडिया, जयेश सेन,
सोहन कवाड़िया, परमेश्वर,प्रकाश चौधरी,
दिलीप, जीतू भाटी, लक्ष्मण मादा,मोटाराम घांची, महेश प्रजापत,नरेश सोलंकी, विक्रम प्रजापत,जीतूसिंह बाली,राज सेन,भावेश प्रजापत,किशोर बोराणा,दिपक राव सुरेश माली,ललित रिंडर,हिम्मत घांची इत्यादि बाबा के भक्त मौजूद रहे