
PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 में हनुमान जी मंदिर की गली के प्रांगण में हर्षोल्लास से गणपति का कार्यक्रम चल रहा है स्थानीय जन प्रतिनिधि पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी नारायण प्रजापत ने बताया कि हिंदू धर्म के प्रमुख पर्व गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर हनुमान ज़ी मंदिर की गली वार्ड न 27 सादड़ी में गणपति मूर्ति की स्थापना बड़ी धूम धाम से की गयी एवं रोज सुबह शाम को आरती के दौरान भारी भीड़ रहती हैं मातृशक्ति द्वारा गणपति प्रांगण में गरबा रास किया जा रहा है एवं नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा कई स्वांग रश कर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं
इस दौरान आरती के समय कार्यक्रम में प्रसाद की वितरण व्यवस्था के सौजन्य श्रीमान रमेश प्रजापत (वार्ड पार्षद) सादड़ी द्वारा रखी गई इस दौरान कार्यक्रम देखने मे दर्शकों की खासी भीड़ रही कार्यक्रम की व्यवस्थाओ में रमेश प्रजापत मनीष, निलेश,विवेक,भावेश,राजु, दीक्षित, मुलचंद,पीयुष, कृष्णा, राहुल, रोहित,राजु,रतन,नरेश,शुभम, कमलेश, लालसिंह इत्यादि लगे रहे


