
PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी-सुथारों का गुड़ा में करनवा जा रहा दंपती सांड की वजह से दुर्घटना का शिकार हो गया। करनवा निवासी बाइक सवार लालाराम और पत्नी बाइक से गिर पड़े। लालाराम का हाथ फ्रैक्चर हो गया। सादड़ी में उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। पत्नी को मामूली चोट आई है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में भटकने वाले गोवंश संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की है।


