
PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी।राजस्थान पदेश कांगैस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिह डोटाचरा के आदेशानुसार नगर कांगैस कमेटी सादड़ी में मनोनीत अध्यक्ष गोविंद व्यास का सादडी नगर कॉंग्रेस कमेटी व युवा कॉंग्रेस के द्वारा स्वागत किया गया व नगर कांगैस कमेटी के पुर्व नगर अध्यक्ष राकेश रेखराज मेवाड़ा ने विधिवत रुप से माला साफ़ा पहनाकर नगर कांगैस कमेटी का चार्ज दिया
इस दोरान पूर्व नगर अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा व साथ ही प्रदेश सचिव डिम्पल राठौड़ ने सबको संबोधित किया इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश मीणा शंकरलाल भाटी वरिष्ठ नेता श्रीपाल मेघवाल और नवनियुक्त नगर अध्यक्ष गोविंद व्यास ने भी सबको संबोधित करके धन्यवाद ज्ञापित किया।
युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश सवनसा, पूर्व सरपंच मनोहर सिंह मेडतिया (सिन्दरली) ,श्रीपाल मेघवाल, राजाराम मेघवाल,मदीना जी पठान,अमृत परमार,शंकर देवड़ा,जावत भाई खटीक,फूलचंद प्रजापति, धन्नाराम सवनसा, भावेश माली, प्रकाश लोगेंशा, रवि भाई, हितेश लोहार,गुलाब सवनसा , कन्हैयालाल मीणा, नवीन मीना,फेज खान जी,हनिफ भाई, हितेंद्र बावरी,रफीक खा,हरीश भाटी, श्रीपाल बोहरा,राणाराम देवासी,अल्पेश, ललित चौधरी, महेश माधव, गोविंद भाटी,रतन भाटी,प्रमोद,छगन,प्रदीप और समस्त कॉंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें l