
PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन सरुपगंज
सिरोही। अज्ञात शातिरों ने रोहिड़ा स्थित एटीएम को बनाया निशाना।
एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर लाल रंग का स्प्रे मारकर धुंधला किया गया दृश्य।
सूचना मिलते ही रोहिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बारीकी से जांच-पड़ताल शुरू की।
फिलहाल बैंक मैनेजर को सूचना दे दी गई है—उनके आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है
रोहिड़ा कस्बे में एसबीआई एटीएम पर संदिग्ध गतिविधि, सीसीटीवी कैमरे पर लाल स्प्रे
सिरोही जिले की पिंडवाड़ा तहसील के रोहिड़ा थाना क्षेत्र के रोहिड़ा कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम पर अज्ञात लोगों द्वारा संदिग्ध गतिविधि किए जाने का मामला सामने आया है। एटीएम के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे पर किसी ने लाल रंग का स्प्रे कर दिया, जिससे कैमरा पूरी तरह धुंधला हो गया।
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल रोहिड़ा पुलिस को दी। सूचना पर एएसआई छैल सिंह देवड़ा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से एटीएम परिसर का मुआयना किया और बैंक प्रबंधन को भी इसकी सूचना दी
फिलहाल एटीएम से किसी प्रकार की छेड़छाड़ या चोरी की पुष्टि नहीं हुई है। बैंक मैनेजर के मौके पर पहुंचने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है और आस-पास के क्षेत्रों में पूछताछ भी की जा रही है।
ग्रामीणों की सतर्कता से संभावित बड़ी वारदात टल गई। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


