
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में शुक्रवार शाम को पाली शहर सहित जिले के रोहट क्षेत्र में अच्छी बरसात हुई। शाम को काली घटाएं छाई फिर अचानक तेज बरसात शुरू हो गई। जिससे मौसम सुहाना हो गया। सड़कों पर पानी भर गया। कई जने बरसात के दौरान स्नान करते नजर आए।
पाली शहर में शाम करीब साढ़े पांच बजे अचानक काली घटाएं छाई। ठंडी हवाएं चलने लगी और फि अचानक तेज बरसात शुरू हुई। ऐसे में कई वाहन चालक बरसात से बचने के लिए अपनी गाड़ी खड़ी कर सड़क किनारे शॉप की ओढ़ में खड़े नजर आए। इसी तरह जिले के रोहट में भी अच्छी बरसात हुई। यहां भी लोग बरसात का आनंद लेते नजर आए। अच्छी बरसात होने से किसानों के चेहरे भी खिले नजर आए। जिले में और भी कई जगह बरसात होने के समाचार है


