
PALI SIROHI ONLINE
पाली-जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट आई.पी.एस. में बताया कि विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली एवं श्री रतनाराम देवासी वृताधिकारी पाली ग्रामीण के निर्देशन में महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेन्ज जोधपुर द्वारा चलाये गये अभियान संपोलिया के तहत आज दिनांक 22.07.2025 को पाना चौधरी निपु थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा दौराने नाकाबन्दी दो व्यक्ति पैदल पैदल रोहट से पाली की तरफ जा रहे थे जो सदिग्ध प्रतीत होने पर दस्तयाब कर तलाशी ली गई तो उक्त दोनो के पास 59.44 ग्राम एमडी होना पाया गया। जो जब्त कर आरोपी जगदीश व बाबुलाल को गिरफतार किया किया जाकर प्रकरण संख्या 149/22.07.2025 दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
> कार्यवाही टीम
1. पाना चौधरी निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रोहट।
2 कानसिह सउनि पुलिस थाना रोहट।
3. बलराम कानि 1002 पुलिस थाना रोहट। (विशेष मुनिका)
4. महिपाल कानि 154 पुलिस थाना रोहट।
5. जेठाराम कानि 660 पुलिस थाना रोहट। (विशेष भुमिका)
6 गोविन्दसिह कानि 307 पुलिस थाना रोहट।
7. श्रवणराम कानि ड्रा. 452 पुलिस थाना रोहट। (विशेष मुनिका)
गिरफतारषुदा मुलजिम का विवरणः
01. जगदीश सीरवी पुत्र पुकाराम जाति सीरवी उम्र 31 साल निवासी चाटेलाव बाबुलाल पुत्र श्री जेठाराम जाति मेघवाल उम्र 36 साल निवासी चाटेलाव पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली


