
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
भामाशाह की अनुठी पहल :- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोडला में ट्यूबवेल का विधि-विधान से किया भूमिपूजन
तखतगढ 16 जुलाई ;(खीमाराम मेवाडा) कहते हैं कि विद्या दान से बडा कोई दान नहीं होता हें।जालोर जिले के आहोर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कवराडा के निवासी नैनसिंह रावणा राजपूत ने इसी कहानी को चरितार्थ कर दिखाया।जिस शिक्षा के मंदिर से प्रांरभिक शिक्षा प्राप्त की आज ये उसी को निखारने का काम कर रहे हैं। विद्यालय परिवार द्वारा प्रदान की गई शिक्षा की बदौलत वो व्यवसाय के रूप में चैन्नई में कार्य कर रहे हैं।
गाँव के समाजसेवी हरीश माधव ने ग्रामीण अँचल के विद्यालयों को संवारनें के लिए भामाशाह को प्रेरित करते हुए भामाशाह नैनसिंह पुत्र हाजरसिंह रावणा राजपूत निवासी कवराडा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोडला में पीने के पानी के लिए स्थाई समाधान के लिए ट्यूबवेल खुदवाने की घोषणा करते हुए विधि विधान से प्रधानाचार्य संदीप देवल, पुर्व सरपंच भीखाराम वावदरा,हरीश माधव, छैलसिंह भाटी, वार्डपंच पदमसिंह, सहित विद्यालय स्टाफ की मौजूदगी में शुभ मुहर्त में ट्यूबवेल खुदवाने का शुभारम्भ किया गया।वही विद्यालय परिवार की ओर से भामाशाह का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
