
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
रोडला से रूणिचा बाइक जत्था रवाना :-भक्तराज गुलाबचंद वावदरा के नेतृत्व में 101 भक्त करेंगे रामदेवरा दर्शन
तखतगढ 28 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा रामदेवरा रूणिचा धाम बाइक जत्था रोडला के बाबा रामदेव मंदिर, हनुमान मंदिर पूजा अर्चना के साथ जयधोष करते हुए बाईक जत्था रूणिचा के लिए सोमवार को रवाना हुआ।
भक्तराज गुलाबचंद वावदरा के नेतृत्व में रोडला, धनापुरा एवं मुम्बई (ट्रेन द्वारा रूणिचा ) धाम के लिए 101भक्तों का जत्था रामदेवरा रूणिचा रवाना हुआ। वही रोडला के रामदेव मंदिर, हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद ढोल थाली संग नाचते गाते जयकारों के साथ भक्तों का जत्था रवाना हुआ। वही रोडला के ग्रामवासियों द्वारा भक्तराज गुलाबचंद वावदरा को माला पहनाकर स्वागत के साथ भक्तों का जत्था रवाना किया।जय रूणिचा धाम, जय बाबा री, जयधोष के साथ जत्था रवाना हुआ।

