PALI SIROHI ONLINE
रेवदर, सिरोही -रेवदर के निकटवर्ती करेली गांव में शनिवार को श्मशान घाट के पास पेड़ पर एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और मंडार पुलिस मौके पर पहुंची।
एएसआई मोहनलाल ने बताया कि युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। घटनास्थल पर मृतक के पास एक मोटरसाइकिल भी खड़ी पाई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप अधीक्षक मनोज गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया है।
प्राथमिक जांच में मृतक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल का निवासी था और रेवदर के धांधपुर गांव में एक क्लिनिक चलाता था। बताया जा रहा है कि प्रदीप पिछले दो-तीन दिनों से अपने घर नहीं गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
