
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही से मंडार तक की सड़क की मरम्मत का काम जल्द शुरू होगा। जालौर-सिरोही से सांसद लुंबाराम चौधरी के प्रयासों से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस काम के लिए 4.96 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है।
इस सड़क को फोरलेन बनाने की डीपीआर पहले ही स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन फोरलेन निर्माण से पहले यातायात के अधिक दबाव के कारण सड़क कई जगहों से टूट गई थी। इसके लिए सांसद चौधरी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर तत्काल मरम्मत के लिए बजट की मांग की थी।
वर्तमान में मरम्मत का कार्य प्रगति पर है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सड़क के टूटे हुए सभी हिस्सों की अच्छी तरह मरम्मत की जाए। इससे वाहन चालकों को आवाजाही में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।