
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर / नागाणी | लूणाोल पंचायत में हुए पट्टे घोटाले में नया मोड़ आ गया है। तत्कालीन वार्ड पंच सोनी देवी ने अनादरा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह सभी जगह अंगूठा लगाती है जबकि मौका रिपोर्ट में उसके हस्ताक्षर है। यह हस्ताक्षर जाली है। रिपोर्ट में बताया कि वह निरक्षर महिला हैं। हर जगह अंगूठा लगाती हैं। वार्ड पंच के चुनाव आवेदन में भी अंगूठा लगाया था। उन्होंने राजस्थान मरुधरा बैंक शाखा रेवदर के बचत खाते के सबूत सौंपते हुए बताया कि मेरे सभी जगह अंगूठे हैं और मुझे पंचायत द्वारा काटे पट्टों की कोई जानकारी नहीं हैं।
मुझे बताया कि मुझे पट्टे काटने के लिए बनाई मौका निरीक्षण कमेटी का सदस्य बनाया था और उस मौका रिपोर्ट में मेरे हस्ताक्षर किए हैं। मैं सभी जगह अंगूठा लगाती हूं। वार्ड पंच ने तत्कालीनग्राम विकास अधिकारी प्रकाश देवासी, जयंती लाल कोली, रोजगार सहायक प्रभु राम कोली, चश्रेक गोवा राम मेघवाल, वार्ड पंच देवा राम सुधार और लक्ष्मण सिंह राठौड़ के खिलाफ थाने में रिपोर्ट देकर धोखाधड़ी, कूट रचित दस्तावेज, पद के दुरुपयोग आदि अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच का निवेदन किया है।