
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर उपखंड मुख्यालय पर सावन मास के तीसरे सोमवार पर कावड यात्रा निकाली गई। कस्बे के 51 कांवड़ियों सहित यात्रा 3 किमी चलते हुए पंचमुखी महादेव मंदिर में पहुंची।
पंडित मुकेश जोशी ने बताया- बुढेश्वर महादेव मंदिर से पवित्र जल लेकर 51 कावड़ियों ने कावड़ यात्रा का शुभारंभकिया। कस्बे की दर्जनों महिलाओं व युवतियों ने सिर पर कलश धारण कर कावड यात्रा में हिस्सा लिया (पूर्व विधायक जगसीराम कोली भी कावड उठाकर नंगे पांव शिवभक्ति में झूमते नजर आए।
कावड़ यात्रा में सभी ने पारंपरिक वेशभूषा कुर्ता और धोती पहनकर उत्साह के साथ भाग लिया। डीजे की धुन पर भगवान शिव के गीतों पर हर हर महादेव के नारे लगाते हुए महिलाएँ और श्रद्धालु झूमते नजर आए। कस्बे में जगह-जगह कावड यात्रा के स्वागत के लिए कस्बेवासियों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। समाजसेवियों की ओर से जगह जगह जलपान व्यवस्था भी की गई।
जीरावल तिराहा, राणा चौक, हनुमानजी मंदिर, ठाकुरजी मंदिर, सियाराम कुटिया सहित कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए कावड़ यात्रा का समापन 3 किलोमीटर चलते हुए पंचमुखी महादेव मंदिर में हुआ, जहां कांवड़ के पवित्र जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। उसके बाद महाआरती और प्रसादी का आयोजन किया गया।