
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर थाना क्षेत्र के जीरावल में नदी के पास एक बुजुर्ग का शव मिला। मृतक की पहचान जगाराम (60) के रूप में हुई। जगाराम मंगलवार सुबह 10 बजे अपने घर से निकले थे।
बुधवार सुबह जीरावल मलावा रोड पर शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रकाश राज रावल और ग्राम पंचायत प्रशासक कांतिलाल कोली ने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों ग्रामीण भी वहां जमा हो गए।
एएसआई भरत कुमार ने बताया-मृतक के पुत्र कपूराराम कोली निवासी देवका ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को रेवदर अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाया। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


