
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई। जीजा की 17 दिन पहले ही शादी हुई थी। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। हादसा रेवदर (पाली) मकावल-बूटड़ी मार्ग पर मंगलवार सुबह 9.30 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार जीजा अणदाराम (22) पुत्र लक्ष्मणराम कोली निवासी क्यारियां और साला रमेश (25) पुत्र करसन कोली निवासी वास गांव, दोनों बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान मकावल-बूटड़ी मार्ग पर उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को रेवदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर सिरोही रेफर किया गया। लेकिन अनादरा (रेवदर) पहुंचने से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
17 दिन पहले हुई थी अणदाराम की शादी
परिजनों ने बताया कि 26 अप्रैल को अणदाराम की शादी हुई थी। घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन हादसे ने सब कुछ बदल दिया। दोनों की मौत की खबर सुनकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। अस्पताल परिसर में कोली समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।
विधायक पहुंचे अस्पताल, लिया घटना का फीडबैक
विधायक मोतीराम कोली भी रेवदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिलकर दुख जताया। पुलिस ने दोनों शवों को मॉर्च्यूरी में रखवाया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की जाएगी। हादसे की असल वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
अंतिम विदाई की तैयारी, गांवों में मातम पसरा
हादसे की जानकारी जैसे ही मृतकों के गांवों में पहुंची, वहां मातम का माहौल हो गया। अणदाराम के घर जहां अभी शादी के बाद की रस्में चल रही थीं, वहां अब अंतिम विदाई की तैयारी हो रही है।


