
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-बारिश की चेतावनी को लेकर घोषित अवकाश के बावजूद निजी स्कूल का संचालन करने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। मंगलवार को उपखंड अधिकारी राजन लोहिया ने मंडार स्थित राजेश्वर विद्या मंदिर स्कूल प्रबंधन को नोटिस दिया है।
गौरतलब है कि कलेक्टर अल्पा चौधरी ने जिलेभर में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मंगलवार को सभी सरकारी व निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया था। एसडीएम ने नोटिस में बताया कि यह राजकीय आदेशों की अवहेलना है, साथ ही विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर भी घोर लापरवाही है।
एसडीएम राजन लोहिया ने बताया कि स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और उनसे लिखित जवाब मांगा गया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि समय पर उचित जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।