
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर के एक निजी अस्पताल में गुरुवार को प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर प्रदर्शन किया । अस्पताल में डिलीवरी के बाद स्थिति खराब होने से महिला को गुजरात रेफर कर दिया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
थल निवासी करमीराम कोली ने बताया कि 7 दिन पहले उसकी पत्नी गवरी (24) की रेवदर के निजी हॉस्पिटल में डिलीवरी हुई थी, जिसमें उसकी पत्नी ने एक लड़के को जन्म दिया था, लेकिन डिलीवरी के बाद उसकी पत्नी का रक्तस्राव लगातार जारी था। इसके बाद यहां से उसे पालनपुर गुजरात रेफर किया गया था। गुजरात में उपचार के दौरान बुधवार रात उसकी मौत हो गई ।
महिला की मौत की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को सैंकड़ों की तादाद में कोली समाज के लोग और परिजन आक्रोशित होकर अस्पताल परिसर के बाहर एकत्रित हो गए और विरोध जताया। आक्रोशित लोगों ने अस्पताल परिसर में घुसने की कोशिश में खिड़की का कांच भी तोड़ दिया ।
विरोध को देख सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक मनोज गुप्ता, सीआई सीताराम जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों से बात की। दोपहर में महिला का शव रेवदर पहुंचने पर परिजन उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां अस्पताल प्रशासन से सहमति बनने के बाद वे बिना पोस्टमॉर्टम के ही उसे लेकर रवाना हो गए।


