
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर पुलिस ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर महिलाओं के फोटो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि 12 जून को परिवादी ने पुलिस थाना पर परिवाद पेश किया कि एक व्यक्ति उसकी पत्नी के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लोगों को गलत मैसेज कर परिवार के सदस्यों के फोटो लेकर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी पर वायरल कर रहा है। बार-बार व्हाट्सएप कॉल इंस्टाग्राम आईडी पर
धमकियां दे रहा है। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मारोल निवासी खेमाराम पुत्र अजवाराम कलबी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मैसेज भेजकर आरोपी को नामजद किया :
पुलिस ने बताया कि इंट्राग्राम कंपनी संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया व मेनलो पार्क से संचालित है। पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट व मेटा की मदद से इंट्राग्राम कंपनी का फर्जी आईडी के बारे में पूछताछ की। 18 दिन की मशक्कत के बाद इंट्राग्राम से फर्जी आईडी चलाने वाले खेमाराम के बारे में पता चला। पता चलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।


