
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर मनरेगा में नौकरी करने के मामले में रेवदर थाने में संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। एसआई भरत प्रजापत ने बताया कि रेवदर विकास अधिकारी हेमाराम चौधरी ने कनिष्ठ तकनीकी सहायक महेंद्र कुमार के विरुद्ध रेवदर थाने में
मामला दर्ज करवाया है। कनिष्ठ तकनीकी सहायक महेंद्र कुमार ने शैक्षणिक योग्यता का प्राविधिक शिक्षा मंडल जोधपुर की ओर से जारी डिप्लोमा इन सिविल का कूटरचित प्रमाण-पत्र पंचायत समिति रेवदर में प्रस्तुत किया था। मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशों की पालना में उनके विरुद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज करवाई। रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने मंत्री किरोड़ीलाल मीना को दस्तावेज सौंपकर शिकायत दी थी। इसके बाद विभाग ने पिछले दिनों कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ सहायक को सेवामुक्त कर दिया था। साथ ही तत्कालीन बीडीओ व एक कनिष्ठ सहायक को आरोप पत्र जारी किया।