
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर उपखंड मुख्यालय समेत आसपास के गांवों में शनिवार रात से बारिश का दौर जारी रहा। रविवार सुबह तक हुई बारिश के कारण क्षेत्र के कई जगहों पर जल भराव हुआ। उपखंड क्षेत्र में बीते 24 घंटे में 16 एमएम बारिश दर्ज की गई। कुछ क्षेत्रों में रिमझिम तो कुछ क्षेत्रों में भीषण बारिश देखने को मिली।
रोहुआ गांव सुबह तक टापू बनने की स्थिति में
रोहुआ गांव में भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बन गई। सुबह तक हुई तेज बारिश से गांव टापू की तरह दिखने लगा। पूर्व में बिपरजॉय के समय भी रोहुआ गांव में बाढ़ की स्थिति बनी थी, जिसके लंबे बाद रात में हुई बारिश से आज सुबह तक का नजारा भी कुछ वैसा ही था । सुबह बारिश बंद होने के बाद वहां की स्थिति सामान्य बनी और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ।
कालन्द्री थाने के वराल गाँव की घटना , तेज बारिश के दौरान मकान पर गिरी आकाशीय बिजली
बिजली गिरने से बाल-बाल बचे मकान में सो रहे परिवार के सदस्य, शनिवार मध्य रात्रि तेज बारिश के दौरान हुई घटना, घटना के समय घर में ही सोए हुए थे सभी परिवार के सदस्य, आकाशीय बिजली गिरने से मकान में हुआ शॉर्ट सर्किट, शार्ट सर्किट होने से जले घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, रात को उपकरण जलने से घर के सभी घबराकर निकले तुरंत बाहर, जिसके बाद अन्य मकान में जाकर गुजारी पूरी रात, आकाशीय बिजली गिरने से मकान की दीवारों में भी आई दरारें, वही पूरे गांव में कई घरों के इनवर्टर, पंखे और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलने की भी मिल रही सूचना, कालन्द्री थाने के वराल गाँव की घटना
कई गांवों का संपर्क टूटा
शनिवार रात मंडार क्षेत्र में भी भारी बारिश हुई। मंडार से विभिन्न गांवों में जाने वाली संपर्क सड़कों पर जल भराव होने और कीचड़ हो जाने से वाहन चालकों को अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है। साथ ही जेतावाडा-बांट के बीच बनी सड़क पर भारी बारिश के कारण रात में एक बड़ा गड्डा बन गया, जिससे दोनों गांवों का संपर्क टूट गया है। सुलीवा – पीथापुरा मार्ग पर बनी रपट बह जाने से दोनों गांवों का संपर्क कट गया है। ग्रामीण इस मार्ग की मरम्मत और वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं।
दिल्ली-कांडला नेशनल हाईवे पर भी जलभराव
रेवदर उपखंड मुख्यालय पर कांडला हाईवे में भी जगह-जगह जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर और भारती हॉस्पिटल के आगे पानी का भराव होने से व्यापारियों के साथ ही भारी वाहन चालकों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सुबह इस मार्ग पर एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। व्यापारी एवं ग्रामीण इसको लेकर लगातार रोष प्रकट कर रहे हैं लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं निकल पाया है।


