
PALI SIROHI ONLINE
रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर भैया बहिनों ने रक्षाबंधन का उत्सव हर्षौल्लास के साथ मनाया।

तखतगढ 8 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा)होली चौक गोगरा रोड स्थित रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक तखतगढ़ में आज भैया बहिनों ने रक्षाबंधन का उत्सव हर्षौल्लास के साथ मनाया। भाई बहिन के प्यार के प्रतीक इस त्यौहार पर विद्या मंदिर में अध्ययन करने वाले भैया बहिनों ने इस बार हस्त निर्मित रक्षासूत्र बनाकर एक दूसरे के हाथों की कलाई पर बंधे। इस अवसर पर विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य हरिराम जोगसन ने रक्षाबंधन त्यौहार से जुड़ी पौराणिक कहानी के माध्यम से जानकारी करवाई गई। वरिष्ठ आचार्य योगेश कुमार ने रानी कर्णावती की ऐतिहासिक घटना के माध्यम से रक्षाबंधन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आचार्य तेजपालसिंह,गोंगाराम,महेंद्र कुमार,सुरेश कुमार, सुनील, आचार्या श्रीमती सुशीला, जाह्नवी कुमावत,कुसुम वैष्णव,अमीषा सुथार मौजूद रहे।


