
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
श्री रावणा राजपूत शिक्षण एवं सेवा संस्थान की आम बैठक 3 अगस्त को
तखतगढ 16 जुलाई ;(खीमाराम मेवाडा) श्री रावणा राजपूत शिक्षण एवं सेवा संस्थान की आम बैठक दिनांक 3 अगस्त को निंबेश्वर महादेव प्रांगण में आयोजित की जाएगी।संस्था के सचिव तेजपालसिंह पोमावा ने जानकारी दी कि यह बैठक संरक्षक हड़मतसिंह दुजाना एवं तहसील अध्यक्ष पूरणसिंह बांकली के नेतृत्व में संपन्न होगी।
इस बैठक में संस्था कोषाध्यक्ष पन्नेसिंह, आनंदसिंह, मांगूसिंह भाटी, हीरसिंह, महेंद्रसिंह, रमेशसिंह सांडेराव, लाखनसिंह, सोहनसिंह मांगलिया, विक्रमसिंह चौहान सहित सुमेरपुर तहसील के समाजबंधु उपस्थित रहेंगे।
बैठक में आगामी पंचायत चुनाव की रूपरेखा पूर्व कार्यक्रम का लेखाजोखा प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह
हाइफा हीरो मेजर दलपतसिंह शेखावत के बलिदान दिवस कार्यक्रम सुमेरपुर में सामूहिक विवाह आयोजन
रावणा राजपूत प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन युवा कार्यकारिणी द्वारा विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा