
PALI SIROHI ONLINE
रानीवाड़ा-करड़ा थाना क्षेत्र में बोलेरो कैम्पर लूट के मामले में वांछित मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से लूट के पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ जारी है।
3 जुलाई को सुरेश कुमार विश्नोई, निवासी वाडा भाडवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें सुरेश ने बताया कि वो सरहद खारा में बोलेरो कैम्पर से जा रहा था। इसी दौरान भजनलाल और उसके भाई देवाराम ने रास्ता रोककर मारपीट की। वेदस्तावेजों समेत बोलेरो कैम्पर लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरं मौके पर कैम्पर वाहन छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस वाहन जब्त कर लिया था। आरोपियों की तलाश में लग दबिश दी जा रही थी।
सूचनाओं और तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी भजनलाल पुत्र भागीरथराम विश्नोई (2 गिरफ्तार कप लिया। वह खारा, थाना करड़ा का निवास उसे 1 अगस्त को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी कमलेश कुमार, विक्रमसिंह, हनुमानाराम, लादूराम, श्रवण कुमार, रमेश कुमार और पूनमाराम (चालक) सहित करड़ा थाने की टीम शामिल रही। पुलिस अब आरोपी से लूट की घटना में शामिल अन्य संदिग्धों और कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशन और आईजी जोधपुर रेंज के “ऑपरेशन धरकरभर” अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर आवड़दान रतनू और वृत्ताधिकारी रानीवाड़ा भवानीसिंह ईंदा के सुपरविजन में थानाधिकारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को पकड़ा।


