
PALI SIROHI ONLINE
रानीवाड़ा-रानीवाड़ा पुलिस ने इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी ललित विश्नोई पिछले तीन साल से फरार चल रहा था। पुलिस उप अधीक्षक भवानी सिंह इन्दा के नेतृत्व में सर्कल स्पेशल टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
ललित पर रानीवाडा थाने में चोरी का मामला दर्ज था, जिसमें 5 हजार का इनाम घोषित था। इसके अलावा धोरीमन्ना थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत भी केस दर्ज था, जिसमें 10 हजार का इनाम था।
पुलिस टीम ने 500 किलोमीटर तक आरोपी का पीछा किया। जांच में पता चला कि ललित अपनी पहचान छिपाने के लिए लगातार अपना नाम और हुलिया बदलता रहता था। वह उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा और मध्य प्रदेश के अंतपुर में मिठाई और बेकरी की दुकानों पर काम करता था।
पुलिस को आरोपी के बांसवाड़ा में एक बेकरी पर काम करने की सूचना मिली। मगर पुलिस की भनक लगते ही वह मोबाइल फोन बंद कर सांचौर भाग गया। कांस्टेबल त्रिलोक सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सांचौर बाजार में देखा गया है। इस पर सर्कल रानीवाडा की टीम ने कार्रवाई की और बांसवाड़ा भागने की कोशिश के दौरान उसे सांचौर से पकड़ लिया।


