
PALI SIROHI ONLINE
रानी मे ट्रॉमा सेंटर खुलवाने हेतु रानी कांग्रेस ने दिया SDM को ज्ञापन
नगराज वैष्णव
रानी SDM को रानी नगर कांग्रेस अध्यक्ष धमेन्द्र जैन की अगवाई मे रानी मे ट्रॉमा सेंटर खोलने हेतु श्रीमान गजेन्द्र सिंह खीवसर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार के नाम दिया ! धमेन्द्र जैन ने बताया कि रानी मे हर रोज हो रही दुर्घटान ओ की संख्या को देख ते हुए 50 किलोमिटर पाली रैफर किया जाता है वहा पहुंच ते पहुंच ते घायल के जीवन मरन का कारण बन जाता है , रानी से पाली से आगे जोधपुर रैफर करना पड रहा है ! ट्राँमा सेन्टर खोलने से आस पास गॉवो के निवासियों के लिए एक जीवनदायी निर्णय सिद्ध होगा ! इस अवसर पर रानी नगर कांग्रेस अध्यक्ष धमेन्द्र जैन, पूर्व अध्यक्ष बाबू लाल जागीड पूर्व प्रतिपक्ष नेता प्रतापराम मिना , ईस्तीयक खान , पार्षद अकरम खान , ब्लॉक अध्यक्ष हुसैना बानु , मोहन देवडा , सुरेन्द्र सिह सिसोदिया , छोटू सिह ,. सज्जन सिंह वरकाना , पार्षद कपुरा राम प्रजापत , सोम मराठा , मांगीलाल रांगी , बाबू खां कुरैशी पूर्व सदर साहब, यासीन खां छीपा , मदन सोलंकी बंजारा ( बदाराम ) कई कांग्रेसी नेता रहे उपस्थित !


