
PALI SIROHI ONLINE
रानी महादेव टेन्ट गोदाम मे लगी आग लाखो का माल जल कर खाक
नगराज वैष्णव
रानी केनपुरा रोड पादली मोड पर महादेव टेन्ट के गोदाम मे लगी आग , आग के कारणो का ज्ञात नही , लाखो का माल जलकर खाक चार घण्टे कडी मशक्त के बाद पाया काबू , अग्नि शमन वाहन कई ओर आग बुझाने के लिए गये हुए थे ! डेड घण्टे देरी से पँहुची अग्नी सम्न वाहन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया तीन किलोमीटर दुर से धुआ उठता हुआ दिखाई दिया ! जेसी बी की मदद लि गई काम नही आई , पाली , खुडाला फालना, सादडी, रानी के फायर ब्रिगेट पहुची ,
रानी गॉव वालो ने पानी के टेकंर की व्यवस्था लगातार करते रहे ! पास के मकानो को भी आग ने लिया चपेट मे , लाईट के तार टूट कर निचे गिर गये , जे ई एन मेगा नागर ने लाईट कटवाकर सहयोग दिया , ईद तथा व्यापारियों की छट्टी की वजह से जनता पहुंची देखने प्रशासन को भीड हटाने मे हुई परेशानी , सुमेरपुर विधायक केबीनेट मंत्री जोराराम कुमावत पहुँचे आग लगने वाले गोदाम पे ! वहा आग बुजाने वाली अग्नि शमन वाहन के लिए सुमेरपुर तखतगड फोन किये ! मंत्री जी ने पुरी तरह सक्रीय भूमिका निभाई , भाजपा नेता हुकमसिंह तथा डालचंद चौहान, उत्तमसिह , प्रवीन मेवाडा , जयसिह सिसोदिया , तहसीलदार मनोहर सिह , नगरपालिका अधिषाशी अधिकारी सुदर्शन जांगू , नगर पालिका प्रशासन कर्मचारी देवीसिह राठौड , गोपालसिह परीहार, पुलीश थाना रानी , पटवारी , आर आई , विद्युत विभाग , ईलियाश चढवा , सुनील बैरवा , वीपीन कच्छवाहा मौजूद रहे




