
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी थाना ने चलाया वांछित अपराधियों के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान> लम्बे समय से फरार दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार> तीन वारंटों का निस्तारण
घटनाकम
पाली-चूनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक, जिला पाली ने बताया कि बाली वृत में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चेनसिंह महेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाली व राजेश यादव, वृताधिकारी, वृत बाली के निर्देशन में सभी थानाधिकारियों को निर्देश प्रसारित किये गये है। इसी परिप्रेक्ष्य में थानाधिकारी रानी पन्ना राम ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी बाबत सुरेन्द्र सिंह हैड कानि. के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। पिछले दो दिनों में लगातार प्रयास कर 2 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर 3 स्थाई वारंटों का निस्तारण किया है।
1. स्थाई वारंटी मुकेश कुमार पुत्र गंगाराम निवासी जवाली जो 2 प्रकरणों में पिछले 5 साल से फरार था व 2. स्थाई वारंटी सताराम पुत्र पदमाराम निवासी बिरामी, पुलिस थाना सांडेराव जो कि एक प्रकरण में पिछले 6 साल से अपनी सकूनत से फरार था। इन दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
टीम पुलिस थाना रानी
1. सुरेन्द्रसिंह हैड कानि. 613
2. ” राम भरोस कानि. 1479


