
PALI SIROHI ONLINE
रानी श्री राज राजेन्द्र बसन्ती देवी किशोर मल खिमावत ट्रस्ट का रानी एस डि एम शिवा जोशी ने आई शिविर का दिप जलाकर किया विधिवद शुभारम किया।
नगराज वैष्णव
रानी श्री राज राजेन्द्र बसन्ती देवी किशोर मल खिमावत ट्रस्ट द्वारा निः शुल्क आई कैम्प का आयोजन किया गया ! श्री भैरव चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित , श्री भेरव ऑई हॉस्पिटल बिसलपुर द्वारा आयोजीत किया इसमे आँखो की जाँच, चश्मा , आई ड्राप दवई निः शुल्क दि जा रही है ,
डा द्वारा आँखो की जॉच के बाद ऑपरेशन के लिए चयनित बिसलपुर भेरव आई हास्पीटल मे किया जाएगा !
रानी एस डि एम शिवा जोशी का माला सोल ओढा कर बहुमान किया गया, एस डि एम ने इस नेक कार्य की भूरी भूरी प्रंसशा की, रानी हर अच्छे कार्य में आगे रहता है ,
इस अवसर पर रणजीत ढालावत , प्रवीन चौहान , प्रवीन ऐरन, जमील मकरानी , सुनिल बैरवा, सुरेन्द्र सिसोदिया, कुन्दन सिंह, प्रताप मिना , छोटू सिंह, महेन्द्रसिंह, हरीश कुमार , मनी बंजारा केम्प का आयोजन आज सुबह 9 से 1 बजे तक रखा गया ! डा. सुआलाल जी खारोल ने अपनी सेवाए दे रहे है , अनुभवी लम्बे समय से ! बिसलपुर भेरव आई हास्पीटल मे ,180 जाँच , 35 आपरेशन का चयन किया ! निशांत परमार , इन्दरसिह बिसलपुर !