
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव/पिन्टू अग्रवाल
रानी पुलिस ने विद्युत तार चोरी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार,पूर्व में 2 अभियुक्त गिरफ्तार,अभियुक्त थाने के टॉप 10 में था शामिल
घटनाकम
पाली-पूजा अवाना, पुलिस अधीक्षक, जिला पाली ने बताया कि बाली वृत में सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम बाबत चेनसिंह महेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाली व राजेश यादव, वृताधिकारी, वृत बाली के निर्देशन में सभी थानाधिकारियों को सघन गश्त एवं चोरी की वारदातों को खोलने हेतु निर्देश प्रसारित किये गये है। दिनांक 12 मई, 2025 को ग्राम पूनाड़िया थाना रानी की सरहद में 18 विद्युत स्थम्भों से विद्युत तार चोरी होने का प्रकरण दर्ज हुआ था जिसमें पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुराई गई विद्युत तार बरामद कर लिया था। इस प्रकरण में एक अभियुक्त राजूसिंह पुत्र रघुनाथसिंह निवासी बली का बाड़िया, मसूदा, ब्यावर फरार हो गया जो लम्बे समय से वांछित था।
मुलजिम शातिर चोर होने की वजह से थाने के टॉप 10 अभियुक्तों की सूची में लिया गया तथा इसकी गिरफ्तारी हेतु मांगीलाल स.उ.नि. के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। आज उक्त अभियुक्त को लखनऊ, उत्तरप्रदेश से मून्दड़ा पोर्ट भुज, गुजरात एक ट्रक में बैठकर जाते हुए को बिरामी टोल प्लाजा से दस्तयाब कर लेकर आए। बाद पूछताछ जुर्म स्वीकारोक्ति पर गिरफ्तार किया गया है।
टीम पुलिस थाना रानी
1. मांगीलाल स.उ.नि.
2. ” ओटाराम स.उ.नि.
3.सुरेन्द्र हैड कानि. 613
4. विजेन्द्र कानि, 1655
5. सुन्दरलाल कानि. 1403
6. गोगाराम कानि. 135
7. राजाराम हैड कानि, चालक


