
PALI SIROHI ONLINE
रानी रेल महाप्रबन्धक उत्तर पश्चिम रेलवे ने किया औचिक निरक्षण , विधायक केसाराम चौधरी ने सौपा ज्ञापन
नगराज वैष्णव
रानी रेलवे स्टेशन का उत्तर पश्चिम रेल महा प्रबन्धक अभिताप ने रानी स्टेशन का निरक्षण किया हर चीज बारीकी से देखी व सुधारने का आदेश दिया ! रानी मारवाड़ विधायक केसाराम चौधरी काकू ने मुलाकत कर रानी जवाली सोमेचर की समस्याओ से अवगत कराया !
आर पार अन्डर पास के लिए कहा ! जी एम ने अपने साथ वाले कहा रिपोर्ट बनाकर भेजना ! साऊथ की ट्रैन रोकने की मांग की तीनो स्टेशन पर , अजमेर डेमो को फालना तक बढ़ाने की मांग की, जवाली स्टेशन इतना अच्छा बना पर ट्रैन नही रुकती इसी की बात काकू ने कहि , जवाली पहला ग्रीन स्टेशन है इस पर भी ट्रैन रोकने की मांग की ,
लिफ्ट लगाने की मांग की , रानी भाजपा मंडल ने विधायक द्वारा ज्ञापन दिया ,रानी गोडवाड रेलवे विकास समिति ने ज्ञापन सौंपा , जोधाराम ने साफा तथा अशोक अरोडा ने माला पहनाई , रेलवे पार्किग को देखा , पार्किग स्थल के बाहर गाडिया खडी नही करे ! अन्यथा जुर्माना होगा ! टूविलर के लिए अलग से पार्किंग बनाई है , रानी स्टेशन पर दिवार पर गोल्डन लाईट लगाने की बात कही , रंग बिरंगी लाईटे नही लगावे ! रानी स्टेशन पर एक अक्षर की लाईट टुटी हुई थी ठीक करने का कहा !
स्टेशन मास्टर उम्मेद देवडा रहे साथ जी एम ने देवडा से जानकारी ली !
रानी भाजपा मंडल अध्यक्ष जयन्ति लाल वैष्णव , भरतभाई चैयरमेन, डालचन्द चौहान , हरीश गेहलोत, दिनेश जैन , बाबुलाल भाट , सवाराम मेगवाल , पवन मेवाडा , विजोवा मंडल अध्यक्ष उत्तमसिह राजपुरोहित ,गोविन्द परमार, चेतन सुथार , रोहित रामावत , रेलवे से मौजीराम यातायात निरक्षक फालना , आर पी एफ डि पि एस पी राकेश पाण्डेय, कल्याण सिह टेक्सी ठेकेदार , रामरतन बैरवा,
जवाली से ज्ञापन देने वाले उत्तम गाँधी , गमनाराम चौधरी , विरमसिह राज पुरोहित, पूनमचंद मेवाडा , वनाराम चौधरी , सुरेश गौस्वामी सेड बढाने की मांग !


