PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर स्वच्छता अभियान नगर पालिका रानी ने डस्ट बिन वितरण स्वच्छता अभियान मे सहयोग की अपिल की , इस दौरान सैलून, मिठाई , लारी , चाय की थडी , सब्जी वालो को डस्ट बिन वितरण किया। इस अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष जयन्ति लाल वैष्णव , नगर पालिका उप चैयर मेन डालचंद चौहान , पार्षद जोधाराम कुमावत , रानी अधिशाषि अधिकारी सुर्दशन जांगु गोपाल सिह धीरेन्द्र सिह मनोहर सिह तथा रानी पुलीस का रहा सहयोग।