
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी-नाडोल कस्बे में दुकान पर बैठे दुकानदार और उसकी मां से मारपीट करने के मामले में रानी पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना 19 मई की है। पायल स्टूडियो पर काम कर रहे हर्षद पुत्र प्रकाशचंद मेवाड़ा ने बताया कि दोपहर में कार से धन सिंह, प्रताप सिंह, दशरथ सिंह सहित पांच-छह लोग दुकान में घुसे। उन्होंने उसके और उसकी मां के साथ मारपीट की। उसकी मां के कपड़े भी फाड़ दिए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा और वृत्ताधिकारी राजेश यादव के निर्देशन में उप निरीक्षक जाकीर अली के नेतृत्व में टीम बनाई गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने प्रताप सिंह पुत्र प्रेम सिंह, सुरेश कुमार पुत्र नेनाराम, धन सिंह पुत्र विजय सिंह, कानाराम पुत्र ओटाराम और नारायण लाल पुत्र गमनाराम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। थाना प्रभारी पन्नाराम प्रजापत ने बताया कि आरोपी धन सिंह के खिलाफ चार और नारायण लाल के खिलाफ तीन प्रकरण दर्ज हैं।


