
PALI SIROHI ONLINE
रानी गाँव में चामुंडा माता जी का मेला भरा
नगराज वैष्णव
रानी – चैत्र शुक्ल पक्ष द्वादशी विक्रम संवत 2082 ( बुधवार) को रानी गाँव में चामुंडा माता जी का मेला भरा / महा प्रसादी के लाभार्थी संघवी पेपी बाई सरदारमल धनरेशा परिवार रानी गाँव रहे /रानीखुर्द व रानी कलां की पहाड़ी पर स्थित श्री चामुंडा माता जी के दोनों मन्दिरों में हजारों की तादाद में श्रृद्धालुओ ने दर्शन कर मेले का आनंद लिया / पुर्व संध्या पर रानी गाँव मेला चौक में एक शाम चामुंडा माता जी के नाम भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन हुआ / प्रकाश माली ने भजनों की प्रस्तुति दी / सरपंच गुलाब सिंह राठौड़, भोपाजी छोगा राम देवासी, पुजारी भंवर सिंह राजपुरोहित , रुप सिंह, मोहन सिंह सुजा राम चौधरी सहित रानी गाँव व आस पास के गाँव के चामुंडा माता जी के भक्त गण मौजूद थे/ सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस प्रशासन तैनाद रहा / मेला चौक मे जोरदार मेला भरा , झुले , हाट बाजार , मनिहारी, मिठाई , फ्रुट सहलाद के स्टाल, शर्बत, आईस्क्रीम, गन्ना झूस , चकरी झूला , जम्पीग झूला बच्चो ने पुरा मजा लिया ! पहाडी पर चढकर चामुन्डा माताजी के दर्शन लाभ लिया ! खुशीहाली की कामना की ,आस पास के गाँवो के हजारो श्रद्धालु माताजी के दर्शन करते है !


