
PALI SIROHI ONLINE
कृष्ण जन्माष्टमी व दहि हाडी प्रोग्राम
नगराज वैष्णव
रानी मिठेश्वर महादेव मंदिर के पिछे पब्लिक पार्क मे मटकी फोड कार्य कर्म शुरू हुआ
रानी मिठेश्वर महादेव विकास संस्थान द्वारा आयोजित मटकी फोड कार्य क्रम हुआ शुरू ! क्रेन के ऊपर बांदी गई मटकी फोडने के लिए कई क्लब प्रयास कर रहे है ! अभी तक मटकी नही फुटी ! लगातार प्रयास जारी है ! तरुण खारवल, कानाराम माली , जसाराम चौधरी , रूपाराम चौधरी , महावीर जैन , रौनक जैन , किशनभाट , रतनलाल भाट , अशोक माली , बाबूलाल भाट , जगदीश खारवल , इन्दरसिंह ,हसमुख सोनी, रमेश खार वल, कुन्दन सिंह , गणपत सोनी , चम्पालाल प्रजापत ,रानी ईयो साहब सुदर्शन जांगू भी रहे मौजूद ,विजेता टिम को 5100 रु का पुरुस्कार दिया जाएगा ! रौनक जैन ने बताया ! हजारो की संख्या मे मटकी फोड कार्य कर्म देखने पहुचे महिलाए बच्चे आम जन !
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान