
PALI SIROHI ONLINE
रानी जैन समाज ने निकाला वर घोडा
नगराज वैष्णव
रानी मेन बाजार अंहिसा सर्कल से शुरू होकर बालवीर पंजाब साईकल होकर गाजे बाजे , नासिक ढोल, पुंगी बाजा के साथ वर घोड निकाला गया ! प . पू . आचार्य देव श्री मद् विजय प्रशांत शेखश्वरजी महाराज तथा प . पू . बाल मुनि श्री प्रेम रत्न विजय जी मारासा के साथ जैन समाज के लोग तथा तपस्वी रथ मे सवार साथ मे चल रहे थे ! महिलाए पुरुष गरबा डॉस करते ! मन मोहक दृष्य बन गया ! जय कारे लगा रहे थे ! सभी जैन समाज बंधुओ ने भाग लिया ! घोडे आगे चल रहे ! बैड भी धार्मिक धुन के साथ नाचते गाते जैन बंधु