
PALI SIROHI ONLINE
रानी बालवीर हनुमान जी 51 किलो रोट के साथ निकली शोभा यात्रा तथा महाप्रसादि का आयोजन
नगराज वैष्णव
रानी मेन बाजार स्थित बंजर बाडी मे बाल वीर हनुमान को 51 किलो का रोट चढाया ! तथा रोट के साथ शोभा यात्रा मेन बाजार शितला चौक होकर बंजरबाडी पहुँची , बैड बाजो के साथ बालाजी भक्त नाच नाच कर खुशी मनाई ,रोट को बाल वीर बालाजी को अर्पण किया !
महाआरती का आयोजन कर रोट का भोग लगाया गया ! महा प्रसादि शुरू कि गई चना, लापसी, राम खिचडी का भोग लगाकर शुरू कि गई , रानी की हनुभक्त सेना तथा महिलाए , पुरुष , बच्चे सभी ने महा प्रसादि का लाभ लिया ! अगले वर्ष की भी बोलिया लगाई गई !
भामा शाहा लक्ष्मी नारायण दवे द्वारा राम यज्ञ में आहुति का कार्य कर्म चलता रहा ! रानी ईयो साहब सुदर्शन जांगु ने प्लेटो के कचरे लिए टेम्पो व्यवस्था कि धन्यवाद ईयो साहब तथा तेज करण ! मंडल के सदस्य धूम धाम से कार्य को बड चढकर भाग ले रहे है , महाप्रसादि की व्यवस्था सम्माले हुए है !