
PALI SIROHI ONLINE
रानी के गजानन्द मंदिर मे 8 सितम्बर से 17 सितम्बर तक भागवत कथा तथा नानी बाई रो माईरो का होगा आयोजन
नगराज वैष्णव
रानी गणपती मंदिर मे बैठक आयोजीत गुरु माता सरोज प्रिया जी तथा श्री कृष्ण मुरारी जी द्वारा 8 ता सितम्बर से 17 सितम्बर तक भागवत कथा तथा नानी बाईरो माईरा आयोजन के लिए विचार विमस करते हुए , पुरी रूप रेखा तय की कलश यात्रा हनुमान मंदिर से गजानन्द मंदिर तक निकाली जाएगी, रानी खाटू श्यामजी मंदिर प्रागण मे मिटिंग आयोजन कि गई , महिलाओ ने भाग लिया , विपिन कच्छवाह , घनश्याम पी सोनी , राजेश अरोडा , अशोक अरोडा , रमेश अरोडा, जुगल किशोर अग्रवाल , दिलीप सोनी गुरु माता ने कृष्ण भजन गा कर सबको मंत्र मुक्त कर दिया !
मिठी तथा मधुर वाणी से गुरुजी तथा गुरु माता भागवत कथा शुरू आत करेगे, 8 सितमबर से14 सितम्बर तक भागवथ कथा 15 सितम्बर से नानी बाईरो माईरा शुरू होगा! स्थान धर्मवीर मैदान के पास गणपति मंदिर प्रताप बाजार रानी कथा का समय दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक रहेगा ! रानी मे चौथी कथा का गुरुजी तथा गुरु माँ करेंगे !