
PALI SIROHI ONLINE
रानी एक शाम पिपलेश्वर महादेव के नाम तथा आज ध्वजा चढाई गई
नगराज वैष्णव
रानी नगर पालिका परिसर मे पिपलेश्वर महादेव मंदिर मे सुबह 9 बजे ध्वजा रानी ईयो ने विधि पूर्वक चढाई तथा रुहाभिषेक किया गया ! रानी ईयो ने अभिषेक किया तथा पंडित चन्द्रशेखर ने वेदिक मंत्र के साथ सम्पन्न किया , आरती कि गई महादेव की प्रसाद वितरण कि गई सैकड़ों की संख्या मे दर्शन हेतू पहुँचे , रानी नगर पालिका परिवार द्वारा धज्जा चढाई गई तेज किरण , रतन लाल , देवेन्द्र बंजारा , कान्तीलाल , मनीष , मुकेश दत्ता , रमेश कुमार, जगन्नाथ, पुरा कार्य करम पंडित चन्द्रशेखर ने पूरा किया